बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
9 दिसंबर 2019
सोमवार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद के लिए बेगूसराय के बरौनी कॉलेज के आलोक कुमार को खड़ा किया है। इसके साथ महासचिव पद के लिए दरभंगा से प्रीति कुमारी, उपाध्यक्ष पद के लिए ध्रुव कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए समस्तीपुर से नीतीश कुमार, संयुक्त सचिव के लिए अमृत कुमार को खड़ा किया है।
आज विद्यालय में पहुंचे पैनल के लिए नामांकन करवाया गया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विश्वविद्यालय में हराने के लिए महागठबंधन बनाया गया है। लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय के सभी पैनल पर जीत दर्ज करेगी।
नामांकन में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान, विश्वविद्यालय प्रमुख विमलेश कुमार, विभाग संयोजक अजय कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत कुमार, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे।