भगवानपुर(बेगूसराय) ::-
राजीव नयन ::–
22 नवंबर 2019
शुक्रवार
भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनबारीपुर पंचायत के मननपुर बलान नदी के किनारे जंगल में खरपतवार से ढक कर रखा दर्जनों कार्टून बरामद किया गया।
जब जंगल से निकालकर खरपतवार से ढके कार्टून को खोला गया तो उसमें से सैकड़ों बोतल शराब के बरामद हुए। कार्टून को खोलकर देखने के बाद उसमें ऑफिसर चॉइस का 180 एम् एल का 240 बोतल एवं आर एस कंपनी का 180 एम् एल का 96 बोतल यानि कुल 336 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस शराब के बारे में थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी। थाना प्रभारी दीपक कुमार एवं ए एस आई बिनोद कुमार पाल के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ बलान नदी के किनारे जंगल से ढ़ककर रखे विदेशी शराब बरामद किया।
उसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस न.214/19 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस थाना क्षेत्र में बहुत दिनों के बाद इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी से क्षेत्र के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।