भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार :-
20 नवंबर 2019
बुधवार
अश्वारोही सैन्य पुलिस, आरा का शताब्दी समारोह अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में 21 नवंबर को आरा के स्थानीय एमएमपी ग्राउंड में मनाया जाएगा। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के भाग लेने का कार्यक्रम है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दंडाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर 126 दंडाधिकारी एवं 176 पुलिस पदाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है।
अधिकारीद्वय द्वारा कार्यक्रम स्थल एमएमपी ग्राउंड पर ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर ससमय हाजिर होने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री के भ्रमण के अवसर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06182-248701है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भोजपुर तथा पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुलिस निरीक्षक विलास पासवान रहेंगे। वरीय प्रभारी के सहयोग हेतु अन्य अधिकारी रहेंगे तथा सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में भी 6 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था तथा आवागमन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु थानाध्यक्षों को अलग से जवाबदेही दी गई है। थानाध्यक्ष कोइलवर को निर्देश दिया गया है कि वे कोईलवर पुल से गीधा तक सुरक्षा व्यवस्था एवं मार्ग पर आवागमन को सुव्यवस्थित करेंगे। थानाध्यक्ष चांदी को निर्देश दिया गया है कि वह गिद्धा से धरहरा पुल तक सुरक्षा व्यवस्था एवं मार्ग पर आवागमन को सुव्यवस्थित करेंगे। थानाध्यक्ष आरा नगर को निर्देश दिया गया है कि वे धरहरा पुल से सपना सिनेमा मोड़ आरा तक सुरक्षा व्यवस्था एवं मार्ग पर आवागमन सुव्यवस्थित करेंगे। थानाध्यक्ष आरा नवादा को निर्देश दिया गया है कि वे सपना सिनेमा मोड़ से अश्वारोही सैन्य पुलिस (रमना मैदान)कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था एवं मार्ग पर आवागमन को सुव्यवस्थित रखेंगे।
सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों के साथ पारा मेडिकल स्टाफ एवं पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवा उपलब्ध रखेंगे। नगर आयुक्त आरा एवं कार्यपालक पदाधिकारी कोईलवर को निर्देश दिया गया है कि वे आने जाने वाले मार्गों एवं कार्यक्रम स्थलो के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में विशेष सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त, माननीय मुख्यमंत्री बिहार के भ्रमण के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के निमित्त बैरिकेडिंग/ ड्राप गेट /वॉच टावर का निर्माण सुनिश्चित कराने का निर्देशअनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा को दिया गया है कि वे कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करेंगे।
विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान नितिन कुमार रहेंगे।