बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
12 नवंबर 2019
मंगलवार
आज सुबह मंगलवार को करीब 5 से 5:30 के बीच जीडी कॉलेज मैदान में मॉर्निंग वाकिंग के दौरान एक महिला से जेवरात छीनने की कोशिश की गई।
खबरों के अनुसार जी डी कॉलेज मैदान में सुबह 4:00 से 4:30 बजे के बाद ही मॉर्निंग वाकिंग के लिए लोगों का आना शुरू हो जाता है। आज सुबह 5:00 से 5:30 के बीच स्थानीय मारवाड़ी मोहल्ला की महिलाओं के घूमने के क्रम में चेन स्नैकर एक महिला से चेन खींच कर भागने की कोशिश की। लेकिन सहयोग से महिला के शॉल में चेन लिपट कर रह गया और चेन स्नेकर के हाथ नही लगा और वह भागने में सफल रहा।
जी डी कॉलेज के गार्ड कैलाश और जयराम ने बताया कि सुबह 5:30 बजे के लगभग यह घटना घटी।घाटना के संबंध में बताया कि संयोग की बात है कि महिला की चेन खींच कर भागने में उच्चका सफल नहीं हो सका। नहीं तो जी डी कॉलेज की बदनामी होती। उन्होंने घूमने वालों से अपील है कि मॉर्निंग वाकिंग में आने वाले लोग महंगी मोबाइल, सोने की जेवरात पहनकर नहीं आवे।
सुबह में घूमने आने वाले लोगों से अपील है कि मॉर्निंग वाकिंग के दौरान सावधान रहें। सोने के जेवरात, मंहगी मोबाइल लेकर घूमने के लिए नहीं जाए।