पटना/बेगूसराय ::–
@ बेगूसराय जिले के 6 खिलाड़ियों का हुआ है चयन
विजय श्री ::-
11 नवंबर 2019
सोमवार
स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार की टीम आज विदिशा (मध्यप्रदेश) के लिए पटना स्टेशन से रवाना हुई।
आप को बता दें कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बेगूसराय में 19 से 22 अक्टूबर 2019 तक बेगूसराय के गाँधी स्टेडियम में आयोजित थी। आयोजन के पश्चात बिहार के लिए चयनित खिलाड़ियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित करने के उपरांत आज टीम को फुल किट (जर्सी, ट्रैकशूट, जूता, बैग) देकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया।
इस टीम में बेगूसराय के 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें संदेश कुमार, श्रवण कुमार, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार तथा काबुल कुमार शामिल हैं। साथ ही बिहार टीम के कोच के रूप में पिढौली निवासी एक्लव्य सेंटर के कोच रोहित कुमार को अधिकृत किया गया है।
बेगूसराय जिले के एक साथ 6 खिलाड़ियों तथा कोच का चयन राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु होने के लिए बेगूसराय उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, रंजन कुमार, अशोक सिंह, देवेंद्र सिंह, रामचंद्र राय, संदीप कुमार, पंकज पंडित, अरविंद कुमार, चिरंजीव ठाकुर, वॉलीबॉल के NIS कोच अजय कुमार सिंह, अमन कुमार, राष्ट्रीय रेफरी दिलीप कुमार, वॉलीबॉल के पूर्व खिलाड़ी रामाज्ञा सिंह, रामानुज सिंह, देवचंद सिंह, रंजीत कुमार, राजीव कुमार गौतम, बिपिन कुमार, कृष्ण कुमार, पंकज कुमार, खिलाड़ी सम्भू कुमार, सुभम कुमार ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की सुभकामनाएँ सह बधाई दी है।