Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय कराटे की टीम सीतामढ़ी रवाना ::: राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::-

10 नवम्बर 2019

रविवार

कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार तथा जिला प्रशासन,सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 13 नवम्बर तक सीतामढ़ी जिले में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय कराटे (बालक) अंडर-14, 17 तथा 19 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय की टीम को विभाग द्वारा जर्सी प्रदान कर रवाना किया गया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार ने कहा कि कराटे खेल किसी परिचय का मोहताज नही है, आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल में भारत को मेडल प्राप्त हो रहे हैं। बेगूसराय के खिलाड़ियों ने भी विद्यालय खेलों में कई मेडल जीत कर लाए हैं। जिले की सुभकामना आपलोगों के साथ है,आप बेहतर प्रदर्शन करें।

बेगूसराय जिले की टीम निम्न प्रकार से है:-

कराटे अंडर:-14 (बालक)-

विवेक कुमार, गौतम कुमार, कृष कुमार, हर्ष राज, कुमार सानू, शिवांशु सुमन, आदित्य कुमार।

टीम प्रभारी:-ललित कुमार

कराटे अंडर-17 (बालक)-

साहिल कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक कुमार, रियाज आलम

टीम प्रभारी:-रवि कुमार

कराटे अंडर:-19 (बालक)-

मोतीलाल, आलोक राज, राजकुमार, मोहम्मद इश्तियाक।

टीम प्रभारी:- सोनू कुमार।

इस अवसर पर जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, कराटे संघ के जिला सचिव गोविन्द कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक:- रणधीर कुमार, अरविंद कुमार, अरुनव पंकज, रामचंद्र राय, अशोक कुमार, कार्यालयकर्मी अरविंद मिश्रा मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed