बखरी-बेगूसराय ::–
प्रिंस कुमार ::–
02 नवंबर 2019
शनिवार
हिन्दू का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर 1970
में स्थापित जय सरस्वती संघ बखरी ने संघ कार्यालय से मार्केट तक सजावट एवं साफ-सफाई अभियान करते आ रही है।
इसी क्रम मे आज DSP बखरी के साथ संघ के अध्यक्ष राजा बाबू , सचिव संजीव आज़ाद, उपाध्यक्ष मुखिया केशरी, वरिष्ट सदस्य रामचंद्र केशरी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें 1970 से लगातार सफाई और सजावट के साथ-साथ छठ वर्तियों की सुविधा के सारे इंतजाम किए जाते हैं।
इस अवसर पर संघ के दर्जनों सहयोगी जयदेव सान्याल, राजेश केशरी,अरुण टिबड़ेवाल, संजय केशरी, भगवान पोद्दार, राय जी,भोला सर्, कुंदन केशरी, गौतम सिंह राठौर, कोमल आर्य, अनुभव आनंद, समीर सरवन जी ने कार्यक्रम मे अपना योगदान दिया।
जय सरस्वती संघ परिवार समस्त बखरी वासीयों को अपना सहयोग देती रहेगी।