बखरी-बेगूसराय ::-
प्रिंस कुमार ::-
02 नवंबर 2019
शनिवार
बखरी नगर पंचायत वार्ड नंबर 15 में छठ पूजा को लेकर आज उत्साही युवाओं की टोली सड़कों और गलियों की सफाई की। चार दिवसीय छठ पर्व के अवसर पर आज तीसरे दिन छठ व्रतियों और दंड देने वाले भक्तों को कष्ट ना हो इसके लिए विशेष तौर पर सड़कों और गलियों की सफाई की गई।

सड़कों एवं गलियों को रंग-बिरंगे चित्रों से सजाया गया। बखरी के वार्ड नंबर 15 के पार्षद नीरज नवीन, प्रदीप पटेल और वार्ड 15 के कर्मठ युवाओं की टोली ने सफाई अभियान की शुरुआत कर छठ बरतियों और दंड देने वालों के लिए सही काम किया।
इस अभियान में पार्षद नीरज नवीन, अर्जुन कुमार, राहुल कुमार, बिरजू यादव, रमन, मंटू पोद्दार सहित दर्जनों युवाओं ने सफाई किया।