Thu. Apr 24th, 2025

धूमधाम से मनाये गये बाबा गणीनाथ जन्मोत्सव :: कई जिलों से आए भक्तों का जमावड़ा

भगवानपुर (बेगूसराय):-

राजीव कुमार “नयन”:-

24 अगस्त 2019
    शनिवार

प्रखंड क्षेत्र के अतरूआ गांव स्थित बाबा गणीनाथ मंदिर में बाबा का जन्मोत्सव शनिवार को बड़े ही धूमधाम से मनायी गई।

सुबह से ही बेगूसराय तथा समस्तीपुर जिला के श्रद्धालु महिलाऐं तथा पुरूष बड़ी संख्या मे बाबा का पूजा अर्चना के लिए मंदिर आने लगे। मंदिर के आसपास बड़ी संख्या मे दूकानें सजे हुए थे। जिसमे बाबा के प्रसाद फूल, माला, सेब, नारियल, बेदाना, बतासा, धूप अगरबत्ती मिल रहे थे।

दिन भर श्रद्धालुओ की भीड़ जमी रही। भगत का करतब देखने के लिए ग्रामीणो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था। जिसमें श्रद्धालुओ ने जमकर हिस्सा लिया।

इस मौके पर दनियालपुर के जोगिंदर साह, नोनपुर अनिक लाल साह, बिथान से डा सुरेश प्रसाद साह, चेरिया के अधिवक्ता राजेश्वर साह, मानोपुर के लक्ष्मी साह, पुसहो बिथान रंजीत कुमार साह, उमेश साह, मननपुर के रामप्रीत साह, समसा के बीरबहादूर साह, दनियालपुर के बटोरन साह शिक्षक, झहुरा के अर्जुन साह, जगदीश साह, सांखमोहन के बौधु साह, मंदा के रामउदेश साह, आगापुर सत्यनारायण साह, शेरपुर अजय साह मुखिया, रवि, धर्मेंद्र, हरिलाल, विकास, जगदेव मास्टर, जयकृष्ण, रामाकांत मिश्र, अमर, दीपक, सुधीर साह, सहित दर्जनो लोग श्रद्धालुओ की सेवा मे बढ चढ़कर हिस्सा लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed