Thu. Apr 24th, 2025

छः वर्षीय मासूम बच्चे की सोयें अवस्था में हत्या, तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

बछवाडा़ (बेगूसराय )::–

राकेश कु०यादव:~

04 अगस्त 2019

@ किसानों को शत प्रतशत अनुदान मिले:- विजय सिन्हा

 

हमारा समाज  सामाजिक ताना-बाना को तोड़ते हुए,  किस ओर जा रही है कहना मुश्किल होता जा रहा है। मामूली विवाद में  हत्या अब आम बात होने लगी।

थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के सलेमपुर गांव के वार्ड संख्या एक निवासी दिनेश कुमार महतों का 5 वर्षीय इकलौटे पुत्र ललित कुमार की हत्या शनिवार की देर शाम छत पर सोये अवस्था में गला दबा कर दिया।

परिजनों ने बताया की शनिवार के दिन एक बेटी छ:वर्षीय, पुत्र को तीन बजे दिन को खाना पीना खिलाकर मजदूरी करने चली गयी। शाम जब सात बजे घर पहुंची तो घर के छत पर बच्चे को जीर्णशीर्ण अवस्था में देखा। तब उसे अस्पताल ले गयी जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक बच्चे की मां गायत्री देवी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व दो कट्टा जमीन हमारे पति और ननदोसी दोनों मिलकर पैसा देकर ससुर अर्जुन महतों के नाम से खरीदारी किया था। कुछ दिन बाद हमारे ससुर ने जमीन चुपके से बेचकर छोटा पुत्र दिलीप कुमार महतों को दे दिया। हम और हमरे पति दिनेश कुमार महतों जब इसका विरोध करना शुरू किया तो ससुर, छोटा देवर की पत्नी पूनम देवी ने लगातार धमकी देती थी कि दीपक तुम्हारा बुझा देगे, भोगने नहीं देगे। इस तरह की धमकी बराबर मुझे दिया जा रहा था।

घटना की सूचना पाते हीं बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि ससुर अर्जुन महतो, देवर दिलीप महतो, गोतनी पूनम देवी के ऊपर मृतक की मां ने आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की सही जानकारी का पता चल पायगा।

 

किसानों को शत प्रतशत अनुदान मिले:- विजय सिन्हा

बछवाडा़ (बेगूसराय) ::–
जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिंन्हा ने शनिवार को निरिक्षण के क्रम में बछवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने प्रखंड में चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया एवं संबंधित निर्देश भी दिए।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की क्लास भी लगाई और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं करने की बात कही। उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानो को शत प्रतिशत अनुदान मिले। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी है। इसके लिए सभी वसुधा केन्द्रों के ऑपरेटर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना अत्यावश्यक है।

साथ ही उन्होंने कहा कि फसल के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति मे किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। वही अगर फसल सुखार की वजह से नहीं हो पाती है तो इसके लिए भी किसानों को अनुदान मिलेगा।

प्रखंड क्षेत्र में फसल क्रय केंद्र नहीं खुलने की बात पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई और अतिशीघ्र क्रय केंद्र खोलने का निर्देश दिया।

प्रभारी जिला मंत्री ने नलकूपों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह हरेक पंचायत के मुखिया के साथ बैठक कर सभी नलकूप के समीप वाले किसानों की एक कमिटी गठित कर नलकूप को यथाशीघ्र चालू करवाएं। जिससे किसानों को पटवन मे सहूलियत मिल सके।

उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में 400 हेक्टेयर में धान की खेती के लक्ष्य के सामने मात्र 50 हेक्टेयर में धान की खेती होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमें किसी भी सुरत में अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने किसानों को डीजल अनुदान के लिए जल्दी ही आवेदन जमा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हरेक पंचायत मे कम से कम 500 आवेदन अवश्य जमा होने चाहिए। साथ ही कड़ा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एक भी किसान किसी भी योजना के लाभ से वंचित नहीं होने चाहिए।

वही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ग्रस्त इलाके में समय से नाव मुहैया करने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान विधायक रामदेव राय ने बछवाड़ा विधानसभा को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किये जाने की भी मांग की, वही रानी-3 के मुखिया अमरजीत राय ने एनएच 28 किनारे वर्षों से बसे झोपडपट्टी को अलग जगह जमीन मुहैया कर बसाने की भी मांग की।

जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। वही प्रभारी मंत्री के बछवाड़ा अचानक पहुंचने से अधिकारियों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला साथ ही उनके हाथ पांव भी कांपते रहे।

मौके पर प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, जिलाधिकारी राहुल कुमार, पुर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार, एसडीओ डॉ निशांत कुमार, बीडीओ डॉ विमल कुमार, सीओ सुरजकांत, कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, मुखिया अमरजीत राय, पुर्व जिला परिषद रामोद कुवंर समेत कृषि सलाकार व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed