हसनपुर : समस्तीपुर ::-
विजय कुमार चौधरी
23 जुलाई 2019
ननद के घर जा रही हसनपुर थाना क्षेत्र के एक महादलित महिला को देवधा के पास कार सवार युवकों ने अगवा कर लिया।
बदमाश महिला को पास ही मक्के के खेत में ले गए और वहां सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद वीडियो बना लिया। पुलिस मे जाने पर वीडियो को नेट पर वायरल कर देने की धमकी दी।
घटना 7 जुलाई को बताई गई है उधर, मामला उजागर होने के बाद सोमवार को महिला थाने में 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें से तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
खबरों के अनुसार 7 जुलाई को महिला अपनी ननद के यहां जा रही थी। देवधा चौक पर गाड़ी से उतरने के बाद पैदल ही गांव की ओर जाने लगी। रास्ते में ही कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। उसे पास ही मक्का खेत में ले गए और वहां घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने वहाँ वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि अगर वह थाने गयी या किसी को बताई तो वीडियो वायरल कर देगा।
ननद के घर पहुंचने के बाद महिला ने परदेस में रहने वाले पति को पूरी घटना बताई। पति के गाँव पहुँचते ही आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। एक आरोपी घर पहुँच कर धमकी देने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद माकपा की एक कमेटी ने गांव पहुंच कर मामले की जाँच की। उसके बाद महिला को थाना ले जाकर 22 जुलाई को केस दर्ज हुआ।
सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपित किये गए युवको में से पुलिस ने मंगलगढ़ निवासी गरजू साह के पुत्र लव कुमार ऊर्फ छोटू, देवधा के अमित कुमार व टुनटुन साह को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी देवधा के ही छोटु सिंह, सोनू कुमार व अजय यादव को खोजा जा रहा है। महिला से गेंगरेप का वीडियो वायरल करने के बाद से तीनो फरार है।
एसपी विकाश वर्मन ने कहा कि महिला थाना की पुलिस पुरे मामले मे आरोपितो में से तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। एवं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।