वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
वीरपुर प्रखंड के गेनहरपुर पंचायत स्थित स्वावलंबी दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न हुई।
इसमे समिति के अध्यक्ष पद के लिए कुल 70 मतदाताओ मे से 62 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
संपन्न चुनाव मे अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ राज काबिज हुए।
सिद्धार्थ राज ने अपने प्रतिद्वंद्वी वशिष्ठ नारायण सिंह को कड़े मुकाबले मे मात्र आठ मतो से पराजित किया।
सिद्धार्थ राज को कुल 35 मत प्राप्त हुए, वही वशिष्ठ नारायण सिंह को 27 मत प्राप्त हुए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने विजयी अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ राज को प्रमाण पत्र प्रदान किया ।विजयी सिद्धार्थ राज के समर्थको ने उन्हे जीत की बधाई दी।