वीरपुर : बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार :-
बेगूसराय जिला मे बढते अपराध के खिलाफ एवं भाकपा कार्यकर्ता फागो तांती की हुई हत्या के विरोध मे नौला गांव मे आज बुधवार को वामपंथी दलो के द्वारा प्रतिवाद मार्च आयोजित की गयी।
प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा माले नेता बैजू सिंह, गौरी पासवान, ननहकू पासवान, भाकपा नेता मुन्ना कुमार सिंह, चंदन कुमार, रवींद्र झा, सीपीएम नेता डाक्टर राम शंकर यादव समेत कई वामपंथी दलो के नेताओ ने किया।
यह प्रतिवाद मार्च भाकपा माले कार्यालय से शुरू होकर नौला गांव के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए नौला बस स्टैंड पर पहुंच कर सभा मे तब्दील हो गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा नेता चंदन कुमार एवं मुन्ना कुमार सिंह ने किया।सभा को संबोधित करते हुए वामपंथी दलो के नेताओ ने कहा कि बेगूसराय जिले मे आम लोग सुरक्षित नही हैं।अपराधियो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है।जिसका ताजा उदाहरण मटिहानी मे भाकपा कार्यकर्ता फागो तांती की निर्मम हत्या है।
इन लोगों ने कहा कि प्रशासन को अभिलंब फागो तांती के हत्यारे को गिरफ्तार करें। साथ ही जिले में बढ़ते हुए अपराध पर नियंत्रण करें, नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी।