Sat. Jul 19th, 2025

क्रांतिकारी आन्दोलन की चेतावनी देते हुए जनप्रतिनिधियों नें खोला मोर्चा :: मामला युवती अपहरण का

बछवाडा़ (बेगूसराय) :~

राकेश कु० यादव :~

पंसस के पति को झुठे मुकदमे में फंसाये जाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। विगत दिनों गोधना पंचायत के पंचायत समिति सदस्या ममता देवी के पति कमलदेव पासवान के द्वारा गांव के हीं एक युवती का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया था। उपरोक्त घटनाक्रम से क्षुब्ध जनप्रतिनिधियों नें मोर्चा खोलते हुए प्रखण्ड मुख्यालय स्थित अम्बेडकर सभागार में बैठक आयोजित की।

अंबेडकर सभा भवन में बैठक करते पंसस

जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड उप प्रमुख शुशील कुमार उर्फ मल्ली राय ने किया। इस दौरान पुर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर ने कहा कि पराजित प्रत्याशियों एवं समाज के अनहितकारी तत्वों ने राजनैतिक उदेश्य की पुर्ति हेतु साजिश के तहत युवती से झुठा फर्दबयान करवाकर पंसस पति को फंसाया है।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बैठक के माध्यम से संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन पुलिस महानिदेशक को भेज कर न्यायिक एवं निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पंसस पति को अविलंब आरोप मुक्त नहीं किये जाने की स्थित में क्रांतिकारी आन्दोलन की चेतावनी भी दिया है।

इस मौके पर पंसस सिकन्दर कुमार, अरविन्द झा, जगदीश पोद्दार, मो जमाल, ओमप्रकाश यादव, पशुपतिनाथ महतो, पिंकी देवी, मुखिया शंकर पासवान, जयकिशुन ठाकुर, धरमेंन्द्र कुमार, समाज सेवी मुकेश महतो आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed