बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) बेगूसराय जिला परिषद इकाई ने जिला अध्यक्ष सजग सिंह के नेतृत्व में पिछले दिनों बेखौफ अपराधियों द्वारा कामरेड फागो तांती की हत्या के विरोध में छात्रों ने मौन जुलूस सह कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च विष्णु चौक से लेकर कर्पूरी स्थान चौक होते हुए पटेल चौक पहुंचा। पटेल चौक पहुंचकर सरदार बल्लभभाई पटेल की मूर्ति के सामने मोमबत्ती रखकर वहां पर जिलाध्यक्ष सजग सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया।
सभा को संबोधित करते हुए बेगूसराय सीपीआई अंचल मंत्री अनिल कुमार अनजान ने कहा कि जिले में बेखौफ अपराधियों का बोल-बाला लगातार बढ़ रहा है। जिस पर नकेल कसने में जिला प्रशासन पूरी तरह से विफल है।
एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि कॉमरेड फागो तांती की हत्या बेगूसराय जिला प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। जिसका जवाब जिला प्रशासन को देना पड़ेगा। बेगूसराय जिला पुलिस प्रशासन सुनियोजित तरीके से अपराधियों के साथ सांठ-गांठ करके इस तरह की घटना को अंजाम दिला रहा है। यह घटना और जिले में बढ़ते अपराध इस बात का गवाह है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने कहा फागो तांती के हत्यारे को अगर जिला प्रशासन अविलंब गिरफ्तार नहीं करता है तो हमारा संगठन जिला प्रशासन को घेरने का काम करेगा, जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की ही होगी।
कैंडल मार्च के दौरान संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार, बेगूसराय जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा, जी डी कॉलेज छात्र संघ प्रतिनिधि मोनू कुमार, मोहम्मद ताजुद्दीन, मोहम्मद आदिल, रामनंदन सिंह, राकेश कुमार, विपिन कुमार, इंतखाब सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी बातों को रखा।