वीरपुर – बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
कुछ महीनों से जिले में बाइक चोरी और छिनतई की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. ऐसी ही घटना रात थाना क्षेत्र के कारीचक छपकी गांव में अज्ञात चोरो द्वारा गलेमर बाइक की चोरी कर ली गई.
इस संबंध में कारीचक छपकी निवासी मो फारुक ने स्थानीय थाने में कांड संख्या 60/29 दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हम अपने दरवाजे पर बीआर09डब्लू 0133 नम्बर की बाइक लगाकर अन्दर सोने चले गये।
रात्री एक बजे जब उठे तो देखा की बाइक गायब था. काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला.