बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक के समीप अमरदीप सिनेमा हॉल के सामने दिनदहाड़े आज दोपहर बाद एक निजी कंपनी के एजेंट से 12 लाख से अघिक रुपए की लूट अपराधियों ने गोली मारकर कर कर लिया।
प्राप्त खबरों के अनुसार एक बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर तेधड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव के रहने वाले एक निजी कंपनी के एजेंट रवि कुमार और उसक भाई अंकुश कुमार पैसा का थैला लेकर बेगूसराय आ रहे थे। इसी बीच तीन बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें हर हर महादेव चौक के पास अमरदीप सिनेमा हॉल के सामने गाड़ी का पीछा कर बेलेरो को रुकबाकर उससे रुपए का थैला देने की मांग की।
इसी बीच अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो हवाई फायर भी किया। रुपए का थैला नहीं देने के क्रम में अपराधी ने रवि कुमार के ऊपर गोली चला दी। जो गोली उनके हाथ में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद रुपए का थैला लेकर अपराधी अपने बाइक पर सवार होकर हथियार को लहराते हुए भाग गया।
घायल रवि कुमार का इलाज शहर के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, सदर डीएसपी राजन सिन्हा, टाउन थाना अध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। उसके बाद अपराधी को धर दबोचने के लिए एक पुलिस टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है।
इस दौरान पूरे शहर को नाकेबंदी कर वाहनों का सघन जांच भी जिले के अंदर जगह-जगह किया जा रहा है।