वीरपुर :- बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
वीरपुर प्रखंड के मुजफ्फरा महादेव मंठ परिसर में बेगूसराय जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय 35 वां वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को शुरू हुई।
इस अधिवेशन मे बेगूसराय सहित बिहार के विभिन्न जिलो से आये करीब हजारो सत्संग के श्रद्धालु शिरकत कर रहे हैं।
आयोजन समिति के साधक राम चरित्र पंडित ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन मे स्वामी चतुरानंनद महाराज, स्वामी वेदानंनद महाराज एवं स्वामी योगानंनद महाराज के द्वारा भक्तो के बीच प्रवचन की जा रही है।

आज अधिवेशन के प्रथम दिन स्वामी चतुरानंनद महाराज एवं स्वामी विवेकानंद महाराज ने कहा कि मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु अंहकार है। इसलिए मनुष्य अपने अंदर अंहकार को समाप्त कर बेहतर समाज निर्माण मे भूमिका अदा करे।
इस मौके पर उप मुखिया राजकुमार पंडित, बबलू कुमार चन्द्रवंशी समेत कई ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित थे।