न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ 4 सितंबर को गढ़पुरा में होगा एबीवीपी का भव्य छात्र सम्मेलन एवं इकाई गठन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक विस्तारित बैठक गढ़पुरा में एक निजी संस्थान में रखा गया। बैठक में परिचय के उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक विषय एवं स्थानीय शैक्षणिक एवं सामाजिक समस्याओं पर विचार लिया गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि गढ़पुरा ऐतिहासिक भूमि है। बिहार सरकार श्री बाबू के इस कर्मभूमि में डिग्री कॉलेज खोलकर श्री बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दे एवं उनके सपनों को पूरा करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद जोरदार आंदोलन खड़ा करेगी जिसके जवाबदेही सरकार की होगी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार एवं जिला संयोजक राज दीपक गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकर्ताओं को समय-समय पर वैचारिक रूप से प्रशिक्षित करते रहती है। इसी निमित्त आज राष्ट्र एवं समाज के बीच चल रहे विभिन्न विषयों को लेकर बैठक आयोजित कर छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया तथा आने वाले समय में मजबूत इकाई गठन हेतु विचार विमर्श भी किया गया।
प्रवासी कार्यकर्ता शिवम वत्स एवं छात्र नेता सावन कुमार में कहा कि 4 सितंबर को भव्य छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा एवं इकाई गठन किया जाएगा। यहां के युवाओं में आगे बढ़ने की अपार संभावना है। विद्यार्थी परिषद उन्हें तराशने का कार्य कर रही है।
वरिष्ठ कार्यकर्ता हर्षवर्धन कुमार एवं छात्र नेता प्रशांत कुमार ने कहा कि गढ़पुरा की भूमि राष्ट्रवादी भूमि है। यहां से जिले को एक पहचान मिलती है। औद्योगिक एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण से यह क्षेत्र काफी उन्नत है किंतु सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। विद्यार्थी परिषद ऐसे विषयों को लेकर प्रयास कर रही है कि यहां का समाज भोकल फॉर लोकल की भावना पर कार्य करते हुए स्थानीय उद्योग एवं इतिहास को बढ़ावा दे।
इस अवसर पर कार्यकर्ता शिवम कुमार ,सौरभ कुमार ,अमोल, अंकित ,नवनीत , गोविंद ,सुधीर राघव ,दिव्यम ,नवीन, नीतीश अशोक आदि उपस्थित थे।