न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ बेंच डेस्क, थाली खरीद, सफाई कर्मी ,नाइट गार्ड, प्रीफैब स्ट्रक्चर सहित विभिन्न अनियमितता की जांच का एबीवीपी कार्यकर्ताओं को डीएम ने दिया आश्वासन
@ बलिया, बखरी एवं तेघरा में डिग्री कॉलेज निर्माण में गुणवत्ता हीनता, विज्ञान संकाय में सीट बढ़ोतरी, उच्च विद्यालयों में भवन निर्माण, छात्रवृत्ति सहित 11 बिंदुओं को लेकर एबीवीपी ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल आज डीएम रोशन कुशवाहा से मिलकर 11 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में मूल रूप से बलिया, बखरी एवं तेघरा में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज निर्माण में गुणवत्ता की कमी, एजेंसी के माध्यम से बेंच डेस्क आपूर्ति, प्रीफैब स्ट्रक्चर, थाली की अवैध रूप से खरीद ,गलत तरीके से सफाई कर्मी एवं नाइट गार्ड के नाम पर राशि की निकासी , विभिन्न प्लस टू विद्यालयों में छात्र-छात्राओं से अवैध रूप से विज्ञान संकाय नामांकन में राशि की वसूली सहित 11 बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस पर जिलाधिकारी महोदय ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि हम जल्द बेंच डेस्क ,थाली ,सफाई कर्मी ,नाइट गार्ड इत्यादि मामलों की जांच कर लेते हैं , साथ ही डिग्री कॉलेज निर्माण में भी किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शैक्षणिक क्षेत्र में सुचितापूर्ण कार्य ही किए जाएंगे। इस हेतु सभी पदाधिकारी छात्र-छात्राओं के समस्याओं का अच्छे ढंग से समाधान करें। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं के आंदोलन पर तेघरा ,बलिया व बखरी में डिग्री कॉलेज का निर्माण हो रहा है किंतु सभी जगह भवन निर्माण में गुणवत्ताहीनता देखी जा रही है । जिसे विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी। इस हेतु जिलाधिकारी से मांग की गई है। उन्होंने इसे ठीक करने का आश्वासन दिया है साथ ही इन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विगत एक महीने से विभिन्न विद्यालयों का सर्वेक्षण कर बेंच डेस्क आपूर्ति , मध्यान भोजन की थाली खरीद, नाइट गार्ड एवं सफाई कर्मी के नाम पर अवैध उगाही सहित विभिन्न मामलों को लेकर आंदोलनरत है। इस पर भी कार्रवाई का भरोसा मिला है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिले के कई प्लस टू विद्यालयों के प्रधान इंटर नामांकन में छात्र-छात्राओं से अवैध रूप से राशि वसूल कर विज्ञान संकाय में नामांकन ले रहे हैं। इसकी शिकायत जिला अधिकारी से की गई है। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है एवं ऐसे विद्यालयों के प्रधान को चिन्हित कर कार्रवाई का आश्वासन मिला है। इसके साथ ही विज्ञान संकाय में सीट की बढ़ोतरी, छात्र-छात्राओं के अनुपात में वर्ग कक्ष निर्माण , विद्यालय की चारदीवारी निर्माण हेतु अगले महीने जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर सभी विद्यालयों की स्थिति सुधारने का की बात जिलाधिकारी महोदय ने कहा है।
जिला सहसंयोजक कमल कश्यप ने कहा कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत वैसे छात्र-छात्रा जिन्हें सरकार के छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलना चाहिए था, उन्हें नहीं मिल पा रहा है। कई प्रकार की त्रुटियां सामने आ रही है।
इस हेतु जिलाधिकारी महोदय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सप्ताह में एक दिन छात्र दरबार लगाकर छात्र-छात्राओं के समस्याओं के समाधान की बात कही है। विद्यार्थी परिषद जिले के शैक्षिक परिदृश्य में सुचिता हेतु प्रयासरत है।
हमारे इस कार्य के कारण ही जिले के हजारों छात्र-छात्राओं का समर्थन विद्यार्थी परिषद को प्राप्त होता है। हमारे उक्त मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन मिला है। कार्रवाई नहीं होने पर हम अनिश्चितकालीन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।