बेगूसराय : 26 फ़रवरी 2024
महागठबंधन के आह्वान पर 3 मार्च को गांधी मैदान पटना में आयोजित जनविश्वास महारैली की तैयारी को लेकर बेगूसराय भाकपा माले नगर कमेटी ने लोहिया नगर में जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस अभियान में सुरेश पासवान, भूषण भारती, तिरन महतो, गजाधर पासवान, अजय पासवान, राजेश पासवान और पिंटू पासवान शामिल थे। इन्होने जनविश्वास महारैली में गरीब, मजदूरों और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
मौके पर माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि विपक्ष की सरकारों और पार्टियों को अस्थिर करने की लगातार कोशिश चल रही है। भाजपा ने नीतीश कुमार को मोहरा बनाकर बिहार के सत्ता हड़प ली। कर्पूरी ठाकुर के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों ग़रीबों, अति पिछड़े समुदाय के साथ विश्वासघात किया है। जाति जनगणना से उठ रहे गरीबी और बिहार के पिछड़ेपन पर पर्दा डालने और महागठबंधन सरकार द्वारा लगातार मिल रही नौकरी व शिक्षकों को सरकारीकर्मी के दर्जे से घबराई भाजपा ने तख्तापलट किया है। उन्होंने कहा की बिडंबना है की भोजपुर में दलित-गरीबों के जनसंहार के सभी हत्यारों को बरी कर दिया गया, लेकिन न्याय व लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने वालों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। यह वंचित समुदाय के साथ अन्याय है जिसे बिहार की जनता कभी बर्दास्त नही करेगी।