Wed. Feb 12th, 2025

भोजपुर के अगिआव विधानसभा के किरकिरी अजीमाबाद में भाकपा माले ने किया पंचायत सम्मेलन

न्यूज डेस्क, भोजपुर, बबलू कुमार।।

@ गरीबों के हक अधिकार मान सम्मान के लिए जारी रहेगा संघर्ष- मनोज मंजिल

भोजपुर में हर बूथ पर माले का ब्रांच, हर बूथ के एरिया में नौजवानों, महिलाओं और स्किम वर्कर्स को माले में भर्ती किया जाएगा। गरीबों के हक- अधिकार, मान-सम्मान के लिए संघर्ष जारी रहेगा। अगिआंव प्रखंड के किरकिरी-अजीमाबाद में भाकपा माले किरकिरी पंचायत का 6वाँ पंचायत सम्मेलन आयोजित किया गया।

माले के वरिष्ठ नेता कॉमरेड हरि नारायण चौधरी ने किया झंडोत्तोलन । शहीद कॉमरेड सतीश यादव और कॉमरेड नेमुलाल राम को दी गई श्रध्दांजलि। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
सम्मेलन का संचालन माले नेता सुनील पासवान ने किया। पंचायत सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा माले पोलिट् ब्यूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य ने किया।

13 सदस्यीय पंचायत कमिटी का हुआ गठन हुआ जिसमे सर्वसम्मति से नागेंद्र साव को पंचायत का सचिव चुना गया ।
13 सदस्यीय पंचायत कमिटी में नागेंद्र साव,सुनील पासवान,पिंटू राम,संतोष पासवान, छोटू राम, अमित यादव, धन्नजय चौधरी, भागरिथ राम,गोरख नाथ राम,कुसुम कुंवर,नफीस अहमद,प्रभावती देवी और नीतू देवी चुनी गई।

मुख्य वक्ताओं में भाकपा माले पोलिट् ब्यूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य, अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल,सम्मेलन के पर्यवेक्षक दसई राम,अशोक चौधरी,भागीरथ राम,युवा नेता धनंजय चौधरी,अमित यादव,पिंटू कुमार राम,संतोष पासवान,उषा देवी,सनोज चौधरी,डिप्टी मास्टर,अंजू देवी,प्रभावती देवी,नीतू देवी,विनोद चौधरी,नफीस अहमद ने संबोधित किया । सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए शाखा और ब्रांच स्तर पर पार्टी की सांगठनिक ढांचों का गठन और मजबूती की दिशा में पार्टी शाखा सचिवों और कार्यकर्ताओं को बढ़ना होगा। उन्होंने ने कहा कि पंचायत में जनमुद्दों को संगठित करने और संघर्ष खड़ा करने,सीएम भर्ती, ब्रांच गठन,लोकसभा चुनाव की तैयारी का लिया गया निर्णय ! व्यापक ग़रीबों ,नौजवानों ,मज़दूर और किसानों को संगठित कर 2024 में हर बूथ पर BJP को दिया जाएगा शिकस्त।सम्मेलन मे भाकपा माले पोलिट् ब्यूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य,खेग्रामस के राज्य अखयक्ष अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल,समेलन के पर्यवेक्षक जिला कमिटी सदस्य दंसई राम,नागेंद्र साव,सुनील पासवान,शिक्षक नेता अशोक चौधरी,नफीस अहमद,उषा देवी,कुशुम कुंवर,उर्मिला कुंवर,युवा नेता अमित यादव,सनोज चौधरी,धनंजय चौधरी,महेश पासवान,छठु राम,भगीरथ राम,मो.सोनू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed