Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय : एसबीएसएस महाविद्यालय में सेवा निवृत्त के बाद दी गयी विदाई

 

बेगूसराय: एसबीएसएस महाविद्यालय बेगूसराय के कर्मचारी सुनील कुमार सिंह के तीस सितंबर को सेवानिवृत्त के अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अवधेश कुमार सिंह ने कहा सेवानिवृत्ति सेवाकाल की एक औपचारिक घटना है परन्तु मनुष्य अपने जीवन मे कभी सेवा निवृत्त नहीं होता है। हम अपने परिवार समाज के प्रति सतत क्रियाशील रहते हैं। वहीं शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. संजय भगत ने कहा कि सुनील जी ने अपनी कार्यशैली एवं सौम्य व्यवहार से हमसब के हृदय में जगह बना रखी है। इस अवसर सुनील कुमार सिंह ने कहा महाविद्यालय ने मुझे अपार प्रेम और सम्मान दिया है। चौव्वालीस वर्षों के कार्यकाल के बाद मैं बेदाग सेवा निवृत हो रहा हूं यही मेरी उपलब्धि है।

मौके पर इकाई कर्मचारी संघ के सचिव डॉ. मुकेश कुमार ने भी भविष्य की शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने सुनील कुमार सिंह का सम्मान पाग, चादर और फूल मालाओं से किया। समारोह में शिक्षिकों डॉ. रुचि जैन, डॉ. विवेक सिन्हा, डॉ. अमित कुमार गुंजन, डॉ. अरमान आनंद, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. श्वेता भारती, डॉ. राजीव शर्मा, सहित महाविद्यालय कर्मी अमित कुमार, धीरज कुमार, राजीव कुमार, डॉ. स्वाति कुमारी, अरुण मालाकार, अनिल पोद्दार, रघुनन्दन सिंह, कुंदन कुमार, मो. अजमल, समीर कुमार व अन्य उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed