Wed. Feb 12th, 2025

विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान से नवाजे गये साहित्यकार संजय कुमार अम्बष्ट

न्यूज़ डेस्क, पटना, विजय कुमार सिंह।।

बिहार सचिवालय टीम के सदस्य और लघु जल संसाधन विभाग के लिपिक विश्व कीर्तिमान अलंकृत प्रतिभागी कवि संजय कुमार अम्बष्ट नव उदित पब्लिकेशन, ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में शुभ शालीन स्प्रिंग्स (फाइव स्टार होटल),भोपाल (मध्यप्रदेश) के प्रांगण में 18 जून को आयोजित विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान, 23 एवं कवि सम्मेलन समारोह में श्री अरविंद गुप्ता, संयुक्त निदेशक, वित्त मंत्रालय, श्रीमती वासंती आठया, संयुक्त निदेशक, वित्त मंत्रालय, श्रीमती प्रियंका पालीवाल, जीएम, नागरिक आपूर्ति निगम के कर कमलों द्वारा विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान, 23 से सम्मानित किये गये।

जिसके फलस्वरूप शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और श्री अम्बष्ट के काव्य पाठ सह गजल से दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। जिसमें पूरे विश्व के 200 से अधिक अधिक साहित्यकार उपस्थित थे ।

श्री अम्बष्ट को पूर्व में साहित्य के क्षेत्र में कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मान और कला और समाज सेवा के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त है ।गौरतलब है कि अखिल भारतीय लघु नाट्य एवं नृत्य प्रतियोगिता, शिमला में बिहार सचिवालय टीम की प्रस्तुति मास्टर गणेशी राम में डिप्टी साहब की भूमिका में इनकी बेहतरीन अदाकारी ने सर्वश्रेष्ठ हास्य नाटक पुरस्कार दिलाया।

भोपाल से पटना आने पर बिहार सचिवालय टीम मैनेजर गौतम कुमार, कंवेनर श्री नित्यानंद सिंह, सदस्य मुकेश कुमार, सरोज कुमार पूर्व सदस्य श्री नंदलाला सिंह आदि ने श्री अम्बष्ट को बधाई दिये ।इसकी जानकारी बिहार सचिवालय टीम मैनेजर श्री गौतम कुमार ने दिये ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed