@ संस्था के दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन
तेघरा, बेगूसराय।।
जिले की चर्चित सामाजिक संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने तेघरा स्टेशन रोड में अपनी शाखा कार्यालय का विधिवत पूजा पाठ कर उद्घाटन किया। उक्त मौके पर तेघरा के कई गणमान्य लोगों ने संस्था के तेघरा में कार्यालय खुलने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और आशा जाहिर किया की संस्था अब और भी ज्यादा युद्धस्तर पर समाज के जरूरतमंदों की मदद करेगी।
संस्था के सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा की सूर्यकला रामजी फाउंडेशन सामाजिक क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक और अनुशासित टीम के साथ पिछले ढाई वर्षों में कई ऐसी कार्यक्रम चलाई है। जिससे समाज के हजारों लोगों को फायदा मिला है और संस्था सदस्यों की इच्छा और सहमति के उपरांत अनुमंडल स्तर पर तेघरा में शाखा कार्यालय खोला गया।
सचिव श्री सिंह ने आगे बताया की जरूरत पड़ने पर अन्य जगहों पर भी शाखा कार्यालय खोला जाएगा। संस्था के तेघरा शाखा कार्यालय के उद्घाटन हेतु विधिवत पूजन कार्य का जिम्मा संस्था सदस्य अम्बा निवासी गोपाल झा और महिला सदस्य लक्ष्मी झा को सौंपा गया।
इस मौके पर जदयू नेता राजीव सिंह सहित संस्था के सदस्यों में गणेश सिंह, संजय चौधरी, नीतू कुमारी, संजीव कुमार, नीतीश, दीपक, अमित, राजेश, शिवानंद, निखिल भारती समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।