Mon. Oct 20th, 2025

बेगूसराय :: एआईएसएफ ने किया अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

एआईएसएफ जिला परिषद् बेगूसराय के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 वापस लो, चार वर्षीय स्नातक कोर्स रद्द करो, केन्द्र सरकार होश में आओ सहित कई गगनभेदी नारों के साथ जीडी कॉलेज के मुख्य द्वार तक अक्रोशपूर्ण मार्च निकाला।

इस मार्च को जी डी कॉलेज मुख्य द्वार पर सभा के रूप में तब्दील कर दिया गया। इस सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष वसंत कुमार एवं संचालन जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनंत कुमार ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी एवं विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान कि केन्द्र सरकार अपनी शिक्षा विरोधी नीतियों से लगातार छात्रों पर हमले कर रही है। इसी कड़ी में छात्रों के पाठ्यक्रम को तबाह करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है। यह शिक्षा नीति आने वाली पीढ़ियों को अवैज्ञानिक एवं अंधविश्वासी बनाने वाली है। इसके तहत पाठ्यक्रमों से इस देश की स्वतंत्रता आंदोलन में स्वर्णिम भूमिका निभाने वाले शहीदों और महापुरुषों के इतिहास को मिटाया जा रहा है और सावरकर जैसे देश को धोखा देने वाले व्यक्तियों को महिमामंडित किया जा रहा है।

इस शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक शिक्षा को बर्बाद करने की साजिश की जा रही है और स्नातक को चार वर्षीय करके छात्र-छात्राओं के बहुमूल्य समय को केन्द्र की सरकार बर्बाद कर रही है।
वहीं छात्रों को संबोधित करते हुए जिला सह सचिव सत्यम भारद्वाज एवं जिला उपाध्यक्ष वसंत कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में भी कई विश्वविद्यालयों का सत्र विलंब से चल रहा है छात्र पांच साल में स्नातक कर रहे हैं। अब इस चार वर्षीय स्नातक कोर्स से सत्र और अधिक विलंब होगा जो कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
यदि केन्द्र सरकार इस शिक्षा विरोधी एवं छात्र विरोधी शिक्षा नीति वापस नहीं लेती है तो हमारा संगठन आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

इस सभा को सुनने के लिए सैकड़ों आम छात्र सभा स्थल पर इकट्ठा हो गए इस कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष अविनाश कौशिक, एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य मोहम्मद सीराज, बिपिन कुमार, किशन कुमार, प्रिंस कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, समीर कुमार, सन्नी कुमार, निशांत कुमार, कर्ण कुमार, श्याम बाबू, रामू कुमार, रौशन कुमार, संजीव कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed