Tue. Oct 21st, 2025

सोशल मीडिया पर सक्रिय 47-56 गैंग का मुख्य सरगना एवं उसका सहयोगी लोडेड 02 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय/खगड़िया, विजय कुमार सिंह।।

क्राईम प्रीवेंशन के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सोशल मीडिया पर सक्रिय #4756 गैंग का मुख्य सरगना देवराज एवं उसका सहयोगी गौरव को लोडेड 02 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे अपराध की बड़ी घटना टली है।

01 जनवरी से अभी तक Anti Crime vehicle Checking अभियान में कुल 27 अवैध हथियार एवं 71 जिन्दा कारतूस पुलिस की कार्रवाई में जप्त किया गया है।

समय पर पुलिस की Anti Crime Vehicle Checking के कारण अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके कारण एक बड़ी अपराध की घटना को टाल दिया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री अमित कुमार, पु0नि0 राजेश कुमार राय थाना अध्यक्ष मुफसिल एबं चिता टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

घटना का विवरण :-  09 फरवरी 23 को Crime Prevention के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे Anti Crime Vehicle Checking अभियान में बेगूसराय एवं खगड़िया जिलान्तर्गत Social Media पर सक्रिय 4756 गैंग का मुख्य सरगना देवराज एवं उसका सहयोगी गौरव को मुफ्फसिल थानान्तर्गत सौरव तरैया चौक के पास से लोडेड 02 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार 4756 गैंग का सरगना देवराज एवं इनके सदस्यों के द्वारा भूमाफिया, जमीन पर कब्जा दिलाना, हथियार तस्करी करना एवं अन्य कई तरह के जधन्य अपराधों को अंजाम दिया जाता था। ये 4756 गैंग के लोग Social media पर Page, Account बना के आम लोगों को धमकी, Trolling अपराध की घटना का षडयंत्र रचते थे।

इन सभी के Social media Account की Forensic जाँच, आर्थिक अपराध इकाई (E.O.U) से कराने के लिए पुलिस कप्तान बेगूसराय द्वारा आदेश दिए है।

दर्ज कांड :-

मुफ्फसिल थाना कांड सं0 63/23, दिनांक 09.02.2023 धारा-25 ( 1-b)a / 26/35 आर्म्स एक्ट


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता एवं अपराधिक इतिहास :-

(क). दुर्गेश कुमार उर्फ देवराज पे० सुलेन यादव सा0 मोरकाही वार्ड नं0 13 थाना- मुफसिल जिला-खगड़िया ।

(ख) गौरव कुमार पे० रविन्द्र चौधरी सा० भरतखंड थाना-परबत्ता ( भरतखंड ओ0पी0) जिला-खगड़िया  गिरफ्तार दोनों अपराधियों की आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200

बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर – 8540036840

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed