बछवाडा़ :~
बेगूसराय ::–
भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के नामंकन के साथ हीं कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है। चुनावी सरगर्मी के बीच बछवाडा़ में युवाओं की टोली को साथ लेकर बैठक का दौर शुरू हो गया है। नारेपुर जट्टा बाबा ठाकुरबाडी़ के प्रांगण में बजरंग दल की बैठक सह संयोजक अविनाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान सह संयोजक ने मोदी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा की मोदी के कार्यकाल की पुनरावृत्ति हीं वर्तमान समय की मांग है। हिन्दू के प्रति संवेदनशील रहने वाले मोदी जी अगर पुनः सत्ता में आऐंगे तो राम मंदिर के मसले का स्थाई निदान सम्भव हो सकेगा। जबकि इसके ठीक उलट कांग्रेस मुसलमानों को गुमराह कर अयोध्या मसले को बनाऐ रखना चाहती है।
मौके पर शशि रंजन उर्फ छोटू , विशाल कुमार सोनी, गौरव कुमार , आलोक कुमार समेत दर्जनों युवक उपस्थित थे।