बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
14 अक्टूबर को गढ़हारा ओ०पी० अन्तर्गत गड़हारा रेलवे समान डिपु भंडार से 06 न० ढाला की जोर जाने वाली सड़क के दक्षिण तरफ गाछी में रविशंकर कुमार पेo देवेन्द्र सिंह सा० सबौरा थाना-बरौनी (रिफाईनरी) जिला- बेगूसराय की हत्या गोली मार कर दी गयी थी।
इस संबंध में आवेदिका मृतक की माँ गुड़िया देवी के लिखित आवेदन के आधार पर बरौनी ( गड़हारा) थाना कांड सं0 472/22, दिनांक 14. 10.22 धारा 302 / 120बी0 / 34 भा 0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय द्वारा काण्ड का उदभेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०अ०नि० अरबिन्द कुमार ओ०पी० अध्यक्ष रिफाईनरी, पु०अ०नि० प्रतोष कुमार ओ०पी० अध्यक्ष गड़हारा ओपी० एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।
विषेश टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस कांड में संलिप्त आशिष कुमार उर्फ प्रेम कुमार पे० अरबिन्द पाठक सा० सबौरा थाना रिफाईनरी ओ०पी० जिला- बेगूसराय एवं पियुष कुमार पं० संजीत कुमार वार्ड न0 29 मुहल्ला बाधा थाना – लोहियानगर ओ०पी० जिला- बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। इस हत्याकांड का कारण मृतक रविशंकर कुमार एवं गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जाता था। जिसमें पैसा को लेकर हुई पूर्व के हुए विवाद में रविशंकर कुमार की हत्या करने का प्लान बनाया गया था। दिनांक 14.10.22 को बिक्री का जमीन देखाने के बहाने आशिष कुमार उर्फ प्रेम कुमार अपने Santro Car से रविशंकर को घर से ले गया। हरहर महादेव चौक के पास पीयूष कुमार एवं एक अन्य अभियुक्त को गाड़ी में बैठा कर जीरो माईल रेलवे ओभर ब्रीज के पास जमीन दिखाया।
इसके बाद एक अन्य जमीन दिखाने के बहाने गडहारा रेलवे समान ठिपु भंडार से 06 न० ढाला की ओर जाने वाली सड़क के पास गाछी में सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया। इस घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है ।
दर्ज कांड :- बरौनी (गड़हारा ) थाना कांड सं0 472/22, दिनांक 14.10.22 धारा 302 / 120बी / 34 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
बरामदगी / जप्ती:
01. घटना में प्रयुक्त उजला रंग का Santro Car -01
02. घटना स्थल के पास से गोली का खोखा-02
03. घटना स्थल के पास से जिन्दा कारतूस-01
04. घटना स्थल के पास से गोली का पिलेट-01
05. मेबाईल-02
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर – 8540036840