Wed. Dec 31st, 2025

बेगूसराय :: लड़कियों के लिए जिले में खुलेगी वेटलिफ्टिंग एकलव्य सेंटर :- रविंद्रन संकरण

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

छपरा में आयोजित बिहार राज्य यूथ एवं जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बिहार के स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी के महानिदेशक श्री रविंद्र संकरण, सीनियर आईपीएस ने कहा कि बिहार में जल्दी वेटलिफ्टिंग के विकास के लिए 3 जिलों में एकलव्य सेंटर खोले जा रहे हैं।

जिलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को देखते हुए छपरा, जहानाबाद एवं बेगूसराय में लड़कियों के लिए वेटलिफ्टिंग का एकलव्य सेंटर खोले जाएंगे।

इस मौके पर बेगूसराय जिला वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश भास्कर एडवोकेट उपस्थित थे। जो प्रतियोगिता में जूरी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में बेगूसराय से कुल 13 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed