बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला-संस्कृति एवं युवा विभाग,पटना एवं जिला प्रशासन,बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में बीएसएस प्लस टू विद्यालय, कॉलेजिएट के प्रांगण में खेल विभाग, बेगूसराय के द्वारा एकलव्य आवासीय ताईक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र हेतु खिलाड़ियों का एक दिवसीय चयन शिविर आयोजित किया गया जिसमें जिले के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विभाग से पर्यवेक्षक के रुप में गया के जिला खेल पदाधिकारी श्री आनंदी कुमार मौजूद थे जबकि तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मणिकांत एवं मोहम्मद फुरकान की नियुक्ति की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर बेगूसराय के उपाधीक्षक शारिरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार,वरीय उप समाहर्ता श्री प्रभाकर कुमार,श्री अनीश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान जमाल मुस्तफा ,पर्यवेक्षक श्री आनंदी कुमार,जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन, विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुबोध कुमार,जिला ताइक्वांडो संघ सचिव नन्दु कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने कहा कि एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत 20 खिलाड़ियों के आवासीय, प्रशिक्षण एवं पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, बेगूसराय में पहली बार काफी प्रयास के बाद ताईक्वांडो एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जा रही है इसके लिए विभाग के पदाधिकारी एवं कॉलेजिएट विद्यालय के प्रधानाध्यापक धन्यवाद के पात्र हैं।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान जमाल मुस्तफा ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए भी स्वर्णिम अवसर उपलब्ध है, आप भी एकलव्य की भांति लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करें तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।
विभाग की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद गया के खेल पदाधिकारी श्री आनंदी कुमार ने कहा कि बिहार सरकार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है कला-संस्कृति एवं युवा विभाग,पटना के द्वारा निरंतर एकलव्य की स्थापना विभिन्न जिलों में की गई है जिससे बेहतर खिलाड़ी सामने आ रहे हैं, साथ ही राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों की नियुक्ति एवं व्यवस्था की जा रही है, अब खेलों में भी सरकार रोजगार उपलब्ध करवा रही है जिससे खिलाड़ी अपना कैरियर बना रहे हैं जरूरत है उन्हें सही दिशा दिखाने की।
आगत अतिथियों का स्वागत चादर एवं पौधे से किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ परिचय के साथ जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने किया, धन्यवाद ज्ञापन ताइक्वांडो के जिला सचिव नंदु कुमार ने किया जबकि मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार के द्वारा किया गया।
चयन प्रतियोगिता से पूर्व आगत अतिथियों,शारीरिक शिक्षकों एवं खिलाड़ियों के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेजिएट विद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रभारी हरिओम कुमार, शारीरिक शिक्षा अरविंद कुमार, ब्रजेश कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक गौरव कुमार, रोशन कुमार, सोनू कुमार, अमरदीप कुमार, रितेश कुमार, गोलू कुमार, अमन कुमार, प्रिंस कुमार सहित ताइक्वांडो संघ के कोच नीरज कुमार, श्याम कुमार राज,रुपेश कुमार,शिव कुमार,विकेश कुमार,धीरज कुमार,संध्या कुमारी,पूजा कुमारी ,श्याम किशोर सहित अन्य लोग मौजूद थे।।
चयन शिविर में खिलाड़ियों के बैटरी टेस्ट एवं ताइक्वांडो के स्किल्स के आधार पर 20 खिलाड़ियों का चयन आवासीय प्रशिक्षण हेतु किया गया साथ ही 10 खिलाड़ियों को अतिरिक्त के रूप में रखा गया है ।