Fri. Apr 25th, 2025

शराबियों एवं शराब माफियाओं को पुलिस प्रशासन से डर नहीं :: थाना प्रभारी की भूमिकाओं पर संदेह

भोजपुर (संदेश) ::–

बबलू कुमार :-

बिहार सरकार के द्वारा शराबबंदी के बावजूद भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री जोड़ों पर है।
आए दिन थाना क्षेत्र के सभी गांवों में शराब बेचने वाले, पीने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा इस पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही किया जाता है।वहीं संदेश थाना क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से संदेश थाना प्रभारी सुदेह कुमार बने हैं। तब से इस थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं का बोलबाला बढ़ गया है। इसकी बिक्री जोरों पर है।

वही आज रोज की भांति शराब पीकर थाने पर डियूटी करने आया संदेश थाना क्षेत्र के रामषाढ़ के चौकीदार राम कुमार पासवान आज ज्यादा पी रखी थी। जिसके चलते उसका पैर लड़खड़ा रहा था। उस समय विभिन्न अखबारों और न्यूज़ चैनलों के स्थानीय पत्रकार थाना में बैठे हुए थे।साथ में थाना प्रभारी सुदेह कुमार भी थे। जब पत्रकारों की नजर शराब पी रखे चौकीदार राम कुमार पासवान पर पड़ा तो थाना प्रभारी आनन-फानन में चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भेजा। जहाँ जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई तो उसे जेल भेज दिया गया।

लोकिन हद तो तब हो गया जब संदेश थाना का चौकीदार राम कुमार पासवान अगले दिन सुबह 10 :30 बजे ड्यूटी करने के लिए संदेश थाना आया। उस समय भी उसके मुँह से शराब पीने के दुर्गन्ध आ रही थी। शराब की दुर्गन्ध पाकर थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने पहले उसके मुँह सुंघा और कहा कि तुम आज फिर शराब पी रखा हैं। उसके बाद
फिर मेडिकल जांच के लिए रेफरल अस्पताल संदेश भेज, डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की। रेफरल अस्पताल से लौट चौकीदार थानेदार का पैर पकड़ दया का भीख मांगने लगा। थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया इसको एक महीने से शराब पीने से माना किया जा रहा था। लेकिन तब चौकीदार के द्वारा पैर पकड़ते देख बिभिन्न पेपर के रिपोर्टर फोटो लेना चाह रहे थे।

लेकिन फोटो लेने से तिलमिलाए थानेदार ने फोटो लेने से माना कर दिया। तब रिपोर्टर अपने कर्तब्यों का पालन करने को कहा, तब थानाध्यक्ष सुदेह कुमार दोनों हाथो की ठेंगा दिखाते कुछ नहीं बिगाड़ने की बात कही। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि गड़हनी के रिपोर्टर की तरह ही धमकी दिया। साथ ही थाना से बाहर भाग जाने को कहा। इस घटना से पत्रकारों के बीच काफी क्षोभ है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed