बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में 06 से 10 मार्च तक समस्तीपुर जिले में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय फुटबॉल (बालक) अंडर-19 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय की टीम को विभाग द्वारा जर्सी प्रदान कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने कहा कि फुटबॉल खेल किसी परिचय का मोहताज नही है, आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल की अलग पहचान बनती जा रही है। बेगूसराय के खिलाड़ियों ने भी विद्यालय खेलों में कई मेडल जीत कर लाए हैं। जिले की सुभकामना आपलोगों के साथ है,आप बेहतर प्रदर्शन करें।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, फुटबॉल संयोजक-चिरंजीव ठाकुर,शारीरिक शिक्षा शिक्षक:- रणधीर कुमार,अरविंद कुमार,अरुनव पंकज,रामचंद्र राय,अशोक कुमार,कार्यालयकर्मी अरविंद मिश्रा एवं वरीय खिलाड़ी रौशन कुमार मौजूद थे।
बेगूसराय जिले की टीम निम्न प्रकार से है :-
फुटबॉल बालक :-19(बालक)-
प्रियांशू कुमार, अर्जुन कुमार, नीरज कुमार, राघव कुमार, सोनू कुमार, अंशु कुमार, अमन कुमार, रुस्तम कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, जयबन्धु कुमार, राजा कुमार, बंटी कुमार, कन्हैया कुमार, रिशु कुमार, उज्ज्वल उत्कर्ष, रुद्रा कुमार दास, पांडव कुमार।
टीम प्रभारी:- राजेश कुमार