Sat. Jul 19th, 2025

“उत्पादकता के माध्यम से आत्मनिर्भरता” बरौनी रिफाइनरी में उत्पादकता सप्ताह 2022 का शुभारंभ

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के तत्वावधान में इस वर्ष के विषय “उत्पादकता के माध्यम से आत्मनिर्भरता” के साथ बरौनी रिफाइनरी में 12 से 18 फरवरी, 2022 तक चलने वाले उत्पादकता सप्ताह का आगाज शपथ ग्रहण के साथ हुआ।

इसका का शुभारंभ श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी ने सभी कर्मचारियों को उत्पादकता शपथ दिलवाकर किया। इस अवसर पर श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा निदेशक (रिफाइनरीज़), इंडियन ऑयल के उत्पादकता सप्ताह संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात, उप महाप्रबंधक (अधिगम एवं विकास, एमएस) श्री एम एल कुमार ने उत्पादकता सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।

इस वर्ष सप्ताह की थीम पर विशेष व्याख्यान, उत्पादकता वृद्धि में हिन्दी का महत्व विषय पर व्याख्यान, समूह चर्चा, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, विश्वसनीयता एवं लाभप्रदता पर मंथन सत्र, निबंध और नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री आर के सिंह, डीसी, सीआईएसएफ़, महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, श्री प्रवीण कुमार, सीईसी, आईओओए, अधिकारी, कर्मचारी, सीआईएसएफ़ के जवान ठेका श्रमिक और अप्रेंटिस प्रशिक्षु उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed