न्यूज़ डेस्क, विजय कुमार सिंह।।
मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित सूबे का सर्वश्रेष्ठ संस्थान की उपलब्धि प्राप्त बी आर सी एस एम कंप्यूटर जो कि पहले से ही कौशल विकास के क्षेत्र में अपनी एक अग्रणी पहचान बना चुकी है। अगर कंप्यूटर के क्षेत्र में विकास की बात करें तो बीआरसीएसएम कंप्यूटर का योगदान इसमें अव्वल और अहम है।
रोजगारउन्मुखी कोर्स, आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट और सीआरएम नन वॉइस का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक समाज सेवी श्री जनक देव तिवारी, संस्था के निदेशक रूपेश कुमार एवं अनामिका कुमारी आर्या, जिला कौशल प्रबंधक विद्यांचल कुमार, क्लस्टर मैनेजर, हिमांशु कुमार शिक्षक अमरेश कुमार, हेमंत कुमार, शुभम राज ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी श्री जनक देव तिवारी ने इस कोर्स की जानकारी दी और बताया कि यह कोर्स रोजगार के क्षेत्र में भी मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि इस कोर्स से युवा में स्किललिंग, उप स्किललिंग, री स्किललिंग के साथ-साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काम किया जाएगा। जो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
जिला कौशल प्रबंधक ने इस कोर्स में रोजगार के अवसर अवधि एवं उपलब्धियों को बताया। साथ ही संस्था के निदेशक रूपेश कुमार ने कोर्स की विस्तृत जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत अनामिका कुमारी, हेमंत कुमार, जूली कुमारी तथा भारती कुमारी ने संयुक्त रूप से की।