Sun. Jul 20th, 2025

वत्स सेवा समिति ने टीम साईं की रसोई को राज्य स्तरीय सम्मान से किया सम्मानित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में रचनात्मक कार्यों में बढ़चढ़ कर रुचि लेने वाली टीम साईं की रसोई को “वत्स सेवा समिति” द्वारा छठ महोत्सव के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में टीम साईं की रसोई के खाद्य मंत्री पंकज कुमार को  मोमेंटो व प्रशस्तिपत्र देकर आयोजक वत्स सेवा समिति के सचिव रजनीश वत्स ने किया सम्मानित।

टीम साईं की रसोई बेगूसराय में एक ऐसी पहचान बन गयी है जो जरूरतमंदों के लिए निःस्वार्थ भाव से लगी रहती है। जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ साथ ही टीम साईं की रसोई जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी, रक्तदान मुहिम, गर्म कपड़ों का वितरण, पर्व त्योहार में जरूरतमंद बच्चों के बीच सेवाभाव समेत कई कार्यो में आगे रही है।

आज जिले में साईं की रसोई की एक अलग पहचान बन चुकी है। मोमेंटो व सर्टिफिकेट लेने के बाद खाद्य मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि 29 अगस्त 2019 गुरुवार से लगातार बिना थके बिना रुके टीम निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा में लगी हुई है।

किसी भी प्रकार की मदद हेतु टीम साईं की रसोई सदैव तत्पर रहती है, लोगों के लगातार साथ व सहयोग से ही हम आगे बढ़ पा रहे हैं। मौके पर अभिषेक कुमार मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed