Wed. Feb 12th, 2025

10.अक्टूबर18 से छपरा शहर मे ज़रूरतमंदो को भोजन वितरण करती आ रहीं है युवा क्रांति रोटी बैंक का वार्षिकोत्सव आगामी 10 अक्टूबर को

10.अक्टूबर18 से  छपरा शहर मे ज़रूरतमंदो को भोजन वितरण करती आ रहीं है युवा क्रांति रोटी बैंक का वार्षिकोत्सव आगामी 10 अक्टूबर को

समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,

छपरा : युवा क्रांति रोटी बैंक पिछले 3 सालों 10.अक्टूबर18 से अब तक छपरा शहर मे ज़रूरतमंदो को भोजन वितरण करती आ रहीं है युवा क्रांति रोटी बैंक भोजन के साथ साथ ब्लड ब्लड डोनेशन, विटामिन सी कैप्सूल का वितरण, कपड़ा वितरण, पौधा रोपण के साथ साथ ऐसे बहूत से सराहनीय कार्य करती आ रही है।संस्थापक ईo विजय राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया के युवा क्रांति रोटी बैंक पिछले तीन सालों से शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं छपरा जंक्शन परिसर में रात्रि भोजन निशुल्क वितरण कराती है,साथ में एक और आवश्यक कार्य गरीब एवं असहाय कन्याओं का विवाह करवा ऐसे सरहनीय कार्यों को अंजाम देती है।ये हमारा तीसरा वर्षगांठ है जिसे सफ्ताहिक कार्यक्रम की तरह हम सब मनाएंगे , और इस वर्षगांठ पर  ब्रांड अम्बेसडर एक्ट्रेस वैष्णवी ने कहा बिहार के बहूत सारे शहरों से  मुख्य अतिथि iglam संस्थापक देवजानी मित्रा, मॉडल सोनालिका पांजा, सोनालिका सिन्हा,मधु मंजरी राजद नेत्री बिहार प्रदेश, गायिका सागारिका वर्मा, गायक सनी दुबे इत्यादि आ रहे है।वही अध्यक्षा आकृति रचना ने कहाँ, के युवा क्रांति रोटी बैंक के वार्षिकोत्सव मे सप्ताहिक कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी मनाया जायेगा, और बताया ब्लड डोनेशन, फल वितरण, औषधि वितरण, कपड़ा वितरण के साथ साथ और भी बहूत सारे कार्य किए जायेंगे।इस मौके पर संस्थापक ई. विजय राज, अध्यक्षा आकृति रचना,सलाहकार सुधाकर प्रसाद,मीडिया प्रभारी राशिद रिज़वी,संरक्षिका नूतन गुप्ता, ब्रांड अम्बेसडर एक्ट्रेस वैष्णवी,सदस्य बवाली, रवि लड्डू, अमरेश राइडर आदि उपस्थित रहे।

 

 

Related Post

You Missed