Fri. Apr 25th, 2025

अंतरास्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था संस्था इनर व्हील क्लब ऑफ सारण में डिस्ट्रिक चैयरमैन ऑफिसिल विजिट प्रतीक्षा का हुआ आयोजन

अंतरास्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था संस्था इनर व्हील क्लब ऑफ सारण में डिस्ट्रिक चैयरमैन ऑफिसिल विजिट प्रतीक्षा का हुआ आयोजन

समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,

धैर्य इंसान को एक ऊंचाई पर पहुंचाती है – पूनम ठाकुर चेयरमैन

 

छपरा सलेमपुर ब्लू स्टार होटल में इनर व्हील क्लब ऑफ सारण डिस्ट्रिक चैयरमैन ऑफिसिल विजिट प्रतीक्षा का हुआ आयोजन जिसके तहत क्लब में बीते दिनों में क्या क्या समाज में कार्य किये गए उन सभी कार्य को इस आयोजन के तहत विजिट में आई मुजफरपुर से चैयरमैन पूनम ठाकुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वही रोटरी क्लब  रोट्रेक्ट क्लब के सभी सदस्य ने इस आयोजन में भाग लिया और चेयर मैन का स्वागत पुष्प गुच्छ दे कर किया।

कार्यक्रम का उद्धघाटन दीपप्रज्वलित कर किया गया। चेयरमैन पूनम ठाकुर के द्वारा सोलर प्लेट का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर प्रेसिडेंट अनिता राज ने चेयरमैन पूनम ठाकुर को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया। वही सचिव तनु जायसवाल ने आये हुए आगंतुकों का स्वागत पुष्प देकर किया और क्लब के द्वारा किये गए कार्यो को बताया उन्होंने क्लब के तीन महीने की अवधि में हुए उपलब्धि को बताया। जिसे सभी ने सराहा।

क्लब की गेस्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर ने  अपने संबोधन में  कहा की धैर्य इंसान को एक ऊंचाई पर ले जाता है। आप आज बीजारोपण कीजियेगा वही कल पेड़ बन फल देगा जो कई पीढ़ी तक लाभ पहुँचाता है और हम देख रहे है कि छपरा का यह इनर व्हील क्लब सारण नेअपने छोटी सी उम्र में बड़े कार्य किये जो तारीफे काबिल है । इसके लिए मैं बधाई देती हूँ क्लब की अध्यक्ष अनिता राज और उनकी महिला टीम को।चेयरमैन विजिट के अवसर पर सारण क्लब दो और प्रोजेक्ट कर रहा जिसमे पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहरी दीवार पर पेंटिंग कराया गया है और दूसरा म्युनिस्पैलिटी चौक पर एक होर्डिग लगाया गया है जिसमे इनर व्हील सारण की ब्रांडिंग की गई है जिसका उद्धघाटन हमारी चेयरमैन द्वारा सोमवार को किया जायेगा।इस अवसर पर अध्यक्ष अनिता राज सचिव तनु जायसवाल खजांची शिल्पी कुमारी आईएसओ अंजु फैशन पूर्व अध्यक्ष रूपा गुप्ता अनु जायसवाल सभी क्लब सदस्य मौजूद थी इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी सह एडिटर अंकिता जायसवाल ने पत्रकारों को दी।

 

Related Post

You Missed