बरौनी, बेगूसराय, राहुल कुमार।।
मोटरसाइकिल सवार एक और ट्रक ड्राइवर की हालत चिंताजनक।
घटना एनएच 28 गौरा पंचायत एक हनुमान मंदिर और महारानी होटल के बीच में घटी है।
आज गुरुवार को एनएच 28 पर हनुमान मंदिर एवं महारानी होटल के बीच में तीन वाहनों के आमने सामने के टक्कर में तीनों वाहन के 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार और एक ट्रक ड्राइवर की हालात चिंताजनक बताई जाती है।
सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन के पीटीसी शिवकुमार और एएसआई संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर चारों घायलों को इलाज हेतु तेघङा भेज दिया। और सड़कों पर पलटी खाए तीनों वाहनों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिस कारण कुछ देर के लिए एनएच 28 पर दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई।
बताया जाता है कि एलपीजी गैस ट्रक नंबर-एण् एल 02 क्यू2352 एवं पिकअप भान बी आर27 सी1581 के आमने-सामने की टक्कर में सामने से आ रहे एक मोटर साइकिल सवार भी उसके चपेटे में आ गया। जिसको
लेकर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक बताई जाती है। मोटरसाइकिल का नंबर बीआर 09 ए डी6038 बताई जाती है।
घटना की सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर, पिकअप के ड्राइवर और मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति को घायल अवस्था में इलाज हेतु तेघरा भेज दिया।
घायलों में एक मोटरसाइकिल सवार और दूसरे ट्रक ड्राइवर की हालात चिंताजनक बताई जाती है।
बताया जाता है कि उक्त क्षेत्र में गौरा से लेकर मालती के बीच आए दिन बाहन एक्सीडेंट से दर्जनों लोग की मौत हो चुकी है और दर्जनों घायल होकर इलाज कराने के बाद महाजन के फेरे में पङे हुए हैं। लेकिन आए दिन एनएच 28 पर हो रहे वाहनों का टक्कर ,एक्सीडेंट से दर्जनों लोगों की मौत होने के बावजूद प्रशासन की इस पर कोई पहल नहीं देखी जाती है।
आखिर किस हालात में, हो रहे दुर्घटना पर ब्रेक लगेगा और लोगों की जाने बचेगी? यह तो ऊपर वाला ही जाने?