Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :: महिला ने अपने मासूम बच्ची को महज़ 1500 रूपए में बेचा

भगवानपुर, बेगूसराय।।

प्रखंड क्षेत्र की बदकिस्मत मां ने अपनी बीमारी का ईलाज कराने के लिए अपनी मासूम बच्ची को महज़ 1500 रुपए में बेच दिया।

खबरों के अनुसार चंदौर पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित मधैपुरा गांव स्थित अपने पहले पति अमरजीत पासवान के घर आई उसकी पूर्व पत्नी ने अपनी बीमारी का ईलाज कराने के लिए महज़ 1500 रूपए में अपनी मासूम बच्ची को उक्त गांव निवासी भुनेश्वर तांती के पत्नी के हाथों बेच दिया।

विदित हो कि भुनेश्वर तांती को कोई बच्चा नहीं था। इसलिए उसकी पत्नी ने उक्त बच्ची को खरीद लिया। वहीं उक्त बच्चा बेचने वाली महिला का नैहर प्रखंड क्षेत्र के मननपुर गांव में है। जिसका विवाह उक्त गांव में हुआ था।उसका पति अमरजीत पासवान वर्षों से गायब है इसलिए वह दूसरा विवाह तेघड़ा थाना क्षेत्र के रातगांव में किया।

एक सप्ताह पूर्व वह अपने पहले पति अमरजीत पासवान की मां को देखने के लिए आईं और तभी वह अपनी मासूम बच्ची को बेच दिया।अब कह रही है कि मैंने बच्ची को नहीं बेचा, जबरन हम से छिन लिया है।

वहीं ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि वह महिला सबके सामने गिरगिराई और कहा कि मैं इसे नहीं पाल सकती कोई इसे ले ले।तब भुनेश्वर तांती की पत्नी ने उक्त बच्ची को खरीदा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed