बेगूसराय, राजीव नयन।।
आदर्श संकूल मध्य विघालय लधौना, प्रखंड शाम्हो, अकहा, कुरहा बेगूसराय में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों मे स्वास्थ सेवा सहायता कैम्प का आयोजन निरामया हॉस्पीटल अंग्रेजी ढ़ला, केशावे, बेगूसराय के द्वारा किया गया।
इसमे सैकड़ो जरूरत मंद मरीजो का स्वास्थय परीक्षण और मुफ्त में दवा वितरण किया गया। आपको बता दें कि निरामया हॉस्पिटल के सौजन्य से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लगातार मुफ्त कैंप और दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। इस तरह के लगातार कर रहे आयोजन के लिए निरामया हॉस्पीटल के निदेशक डॉ रवि शंकर सिंह और उनकी टीम अहम भूमिका निभाई है।
मटिहानी विधान सभा के पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह उर्फ वोगो सिंह का भी अहम भूमिका इस कैंप के आयोजन में रही है। लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ शिविर मे पहुंच कर मनोबल बढ़ाने का काम किये। वही लगातार पानी घढ़ने से उत्पन्न बीमारियों के खिलाफ संघर्ष मे निरामया हॉस्पीटल पूरे उत्साह के साथ बेगूसराय के जनता के साथ खड़ी है।
निरामया हॉस्पीटल के निदेशक डॉ रवि शंकर सिह और उनके पूरे टीम को सभी ने जमकर तारीफ की।इस मौके पर डॉ अनंद कुमार, डा आजम खान के आलवे सभी जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।



