बेगूसराय ::–
@ राजौरा के खिलाड़ी राज कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया
@ गरहरा के खिलाड़ी सत्यम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज क्वार्टर फाइनल मैच पन्हास और रजौरा टीम के बीच खेला गया। जिसमें रजौरा की टीम 79 रन से विजयी रही।
आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रजौरा की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की और से राज कुमार ने 54 रन बनाए, जबकि छितिज कुमार और कप्तान अभिषेक आनंद ने 41-41 रनों का योगदान किया। पन्हास की और गेंदबाजी करते हुए शांतनु कुमार ने 4 विकेट तथा कप्तान अभिषेक कुमार ने 3 विकेट चटकाए।
जबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए पन्हास की टीम 20 वें ओवर में145 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम की और से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि अमिय रंजन तथा अभिषेक कुमार ने 11-11 रनों की पाली खेली। रजौरा की और से गेंदबाजी करते हुए बंटी कुमार ने 3 जबकि कृष्णा कुमार, अंकित कुमार और अमित कुमार ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।
मैच में राजौरा के खिलाड़ी राज कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मंझौल और गरहरा के बीच खेला गया जिसमें गरहरा ने मंझौल को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मंझौल की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम की और से लक्ष्मण कुमार ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। वहीं जागरूक कुमार ने 35 जबकि सुरेंद्र कुमार ने 32 रनों का योगदान दिया। गरहरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित कुमार ने 2 विकेट जबकि रवि कुमार और कृष्ण कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जबाव में खेलते हुए गरहरा की टीम ने 17 वें ओवर में ही 6 विकेट खो कर विजयी लक्ष्य 159 रन बनाकर मैच 4 वीकेट से जीत लिया। टीम की और से सत्यम कुमार ने 47 रन, अभिषेक कुमार ने 42 रन बनाए। मंझौल के गेंदबाज सोनू और अभिषेक ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
गरहरा के खिलाड़ी सत्यम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन,बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक समीरसेखर सिन्हा, कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय छोटू, सदस्य सुमित सन्नी, कुंदन भारती,विजेंद्र सिन्हा, के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मो. आजाद,ग्राउंड संयोजक सह भारतीय विकलांग टीम के पूर्व कप्तान रवि कुमार मौजूद थे।
मैच के एम्पायर मनीष कुमार तथा मो. अबुबकर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार, अमर कुमार, अंकित कुमार, तथा बबलू जी ने सुनाया।
इस अवसर पर उलाव क्रिकेट क्लब के सदस्य सह कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार, अमित कुमार, विश्वजीत कुमार, अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, राजा कुमार, राहुल कुमार, सिम्पलकुमार, बंटी कुमार तथा मो. समीर, धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।
कल 13 मार्च से सेमीफाइनल मैच खेले जाएँगे।