बेगूसराय, राजीव नयन।।
डेजी सभागार कस्तुरबा विद्यालय केशावे, उलाव के प्रगांण मे ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति, पटना जिला बेगूसराय संस्था के सौजन्य से विजय दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
जिसमे निरामया हॉस्पीटल् के निदेशक डा रवि शंकर सिंह एवं जिला अध्यझ डा सुधीर पासवान जी ने दीप जलाकर कार्यक्रर्म का उदघाटन किया।
इस अवसर पर संस्था के तमाम नये पुराने ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।विजय दिवस के अवसर पर संस्था के तरफ से सभी ग्रामीण चिकित्यक, कार्यकर्ताओ को मंच पर अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर ग्रामीण चिकित्यक, मो.आरिफ, मुकेश् कुमार, रंजीत शर्मा, मो.सज्जाद, संजय पौद्यार, अनंद कुमार, राहुल कुमार एवं बेगूसराय जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं ग्रामीण चिकित्यक उपस्थित थे।