बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले के सरकारी कार्यों में हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी, बेगूसराय का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता का दायित्व कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख बरौनी रिफाइनरी को दिया गया है।
आज गुरुवार को डिजिटल माध्यम से दोपहर 12.00 बजे सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख बरौनी रिफाइनरी सह अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी, बेगूसराय की अध्यक्षता में वर्ष 2021 की पहली छ्माही बैठक का आयोजन किया गया।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी के सदस्य सचिव श्री शरद कुमार, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी, बरौनी रिफाइनरी द्वारा बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और बैठक में शामिल सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् पिछली बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि तथा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग की समीक्षा की गई।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी के सदस्य कार्यालयों में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ठ कार्यालयों को राजभाषा शील्ड से सम्मानित करने, कार्यालय समन्वयकों को मनोनीत करने, कार्यशालाओं का आयोजन करने और आगामी हिन्दी पखवाड़ा के दौरान नगर स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी ने कहा कि सबके सामूहिक प्रयास से वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए हमारी नराकास को गृह मंत्रालय द्वारा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित करनी की घोषणा की गई है। हम सबकी ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है। हमे मिलकर हिन्दी के काम को बढ़ावा देने है ताकि आगे हम और बड़े पुरस्कार के लिए पात्र बन पाएं। आज तकनीकी ने हमें अवसर दिया है कि हम सभी अपने-कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग से सुगमता से कर सकें। विभिन्न तकनीकी साधनों की मदद से हिन्दी में कार्य करना बहुत ही सरल हो गया है। भारत सरकार को हम सभी से अपेक्षा है कि हम सभी हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाएं। सभी लोग मिलकर काम करें।
बैठक में कार्यालय प्रमुख अनिवार्य रूप से शामिल हों। वार्षिक कार्यक्रम के अनुपालन को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए ई-टूल्स का प्रयोग अधिक से अधिक करें ताकि निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। नराकास के सहयोग से कर्मचारियों के लिए हिन्दी कार्यशालाओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन करें।
बैठक में केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ़, सीआईएसएफ़, यूको बैंक, भारतीज जीवन बीमा निगम, बरौनी रिफाइनरी, यूनियन बैंक, नवोदय विद्यालय और अन्य सरकारी कार्यालयों सहित 30 कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख और प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। बैठक काफी संवादपूर्ण रही। बरौनी रिफाइनरी की ओर से बैठक में श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री मुकेश मिश्रा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) शामिल हुई। बैठक का संचालन सदस्य सचिव नराकास, बरौनी, श्री शरद कुमार, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी ने किया।