मंसूरचक (बेगूसराय)
प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में प्रखंड पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक ने किया।
बैठक को संबोधित करतें हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि हर एक-एक पंचायत में चार-चार स्थानों पर कोविड 19 का टीका करण केन्द्र स्थायी रूप से बनाया जा चुका हैं। जिस केन्द्र पर ससमय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। उन्होंने पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में कोविड 19 वैक्सीन से छुटे हुए लोगों का घर-घर जाकर उनके नाम की सूची तैयार कर वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर लाकर वैक्सीनेंसन दिलवाने का भी काम प्रथम प्राथमिकता के आधार पर किये जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा जो लोग वैक्सीनेंसन कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही दिखाएगे तो उनके विरूद्ध वरीय अधिकारी के पास लिखित शिकायत प्रेषित कर दिया जायेगा।
स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि इमानदारी पूर्वक अगर वैक्सीनेंसन कार्य में सहयोग दे देंगे तो काफी हद तक वैक्सीनेंसन का कार्य पूरा हो जायेगा। सबो का सहयोग अपेक्षित बताया।
मौके पर साखिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, समसा दो पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी, प्रमोद कुमार महतों, अरमान कुरैशी, सरपंच परवेज आलम सहित अन्य उपस्थित थें।
उपस्थित सभी लोगों ने वैक्सीनेंसन कार्य को शत प्रतिशत पूरा करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही।