बलिया, बेगूसराय, बी के गुलशन।।
बलिया व्यपार मंडल के सौदागर सिंह सभागार मे आज बेगूसराय सहकारीता बैक की 61वी आमसभा बर्चूअल संबाद से जुड़े बलिया अनुमडल क्षेत्र के सभी पेक्स अध्यक्ष, दी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैक के इस 61वी आमसभा पूर्व मे ही होनी थी, लेकिन कोरोना महमारी मे लगे लोकडाउन के कारण नहीं हो पाई थी। जिसे आज बर्चूअल संबाद से किया गया।
आज इस बार्षिक अमसभा मे पेक्स अध्यक्ष की और से बोलते हुए बलिया व्यपार मंडल के राकेश सिंह ने कहा की प्रबंधन सरकार से गेहूं खरीद सिस्टम मे सुधार करने की मांग करे और सभी गेहूं उत्पादक किसान की गेहूं खरीद हो यह सुनिश्चित करबाये। साथ ही गेहूं भंडारण के लिए हरेक पंचयात और प्रखंड मे गुदाम बनाए
एवं सहकारिता बैक के बहाली मे जिले के युवाओ को ज्यादा तरजीह दिया जाये।
इसके ही साथ कई अन्य जनहित के मुद्दे को भी उठाया गया। आज के इस आमसभा मे सहकारीता बैक बेगूसराय की और से निदेशक रामआधार कुंवर, शाखा प्रबंधक पेक्स अध्यक्ष नरेश राय, मोo नासिर, बिभाकर झा, अबध चौधरी, मनोज यादव, सुरेंद्र यादव, मो फतेह, परशुराम सिंह, आनंदी महतो, चंदन कुमार, आसुतोष कुमार, अशोक सिंह, ब्रम्हानंद सिंह, आसुतोष कुमार, चंदन सिंह, व्यासदेव सिंह, बैक कर्मी प्यूष कुमार, सुनील कुमार, कुमारी सिल्की, इंद्रदेव महतो सहित अनेक लोग शामिल हुए।


