मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
मंझौल:-मंझौल पंचायत-1 निवासी रामा साह की धर्म पत्नी राखी देवी के पिता ने ससुराल वालों पर उक्त पुत्री के हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन प्रथम दृष्टयांत मामला परिवारिक कलह की वजह से गले में फंदा डालकर आत्म हत्या कर लेने की बतलाई जा है।
हालांकि मंझौल पुलिस शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। यह मामला हत्या या आत्म हत्या दोनों दृष्टिकोण से मंझौल थाना प्रभारी अजित कुमार मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। जो भी हो लेकिन इस घटना से उक्त मुहल्लेवासी बेहद मर्माहत हैं।

