बेगूसराय ::– ![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2019/02/IMG-20190226-WA0020-300x300.jpg)
“How’s The josh-High Sir” के गगनभेदी नारे से वीर पराक्रमी जाबांज माँ भारती के सपूतों के पराक्रम को याद करते हुए जिला भाजपा बेगुसराय के कार्यकर्ताओं ने काली मंदिर चौक अवस्थित भोला बाबा को लड्डू चढ़ाकर एक दूसरे को मुंह मीठा करवाया। साथ ही होली और दीवाली साथ-साथ मनाई।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि “मोदी है तो मुमकिन है” यह केवल नारा नही बल्कि देश की करोड़ों जनता का प्रधानसेवक के प्रति विश्वास का शाब्दिक रुप है। प्रधानमंत्री मोदी ने बेगुसराय की धरती पर आकर कहा था कि जो आग आपके दिल में है वही आग मेरे दिल मे भी धधक रही है। तभी हमें विश्वास हो गया था कि मजबूत सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति व सेना के अदम्य साहस के संयुक्त रुप से मौकापरस्त आतंकिस्तान को करारा जबाब दिया जाएगा। बहुत दिनों बाद देश में खुशी एवम् एकजुटता का माहौल देखकर अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है। ये खुशी आगे और भी मिलती रहे एवम् देशवासियों को अपने भारत एवम् प्रधान चौकीदार पर फक्र करने का सौभाग्य मिलता रहे।
मौके पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुन्दन सिंह ने कहा कि औकात में रहो पाकिस्तान ये नई नीति-नई रीति का भारत हैं। यहाँ ईट का जवाब पत्थर से दिया जाता हैं। हमारे प्रधानसेवक ने पहले ही कहा था कि पाकिस्तान बहुत बड़ी गलती कर चुका हैं भारी कीमत चुकानी पड़ेगी अभी तो ये शुरुआत हैं अभी आगे आगे देखो होता है क्या?
पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि मेरे देश के वीर जवानों के शौर्य व पराक्रम की यह बस यह झांकी है जिससे पूरा पाकिस्तान थर्राया हुआ है।
जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू एवं नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा सशक्त व कर्तव्यनिष्ठ प्रधानमंत्री शायद ही पहले किसी ने देखा हो,एक ओर जहां भारत के वीर जवान अपने अदम्य साहस से राष्ट्र को मजबूती देने में लगे हैं ।
लोकसभा मीडिया सह प्रभारी सुमित सन्नी एवं आयुष ईश्वर ने कहा की प्रखर राष्ट्रवादियों के जनादेश से बनी मजबूत सरकार है तो निश्चय ही वैश्विक स्तर पर भारत की धमक गूंज रही है।
मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने
“POK तो बस झांकी है लाहौर करांची बांकी है”,भारत माता की जय,वन्दे मातरम के जोशीले नारे से पूरा माहौल गुंजायमान कर होली व दीवाली साथ-साथ मनाया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनीता राय, पिछड़ावर्ग मोर्चा के अध्यक्ष शशिकान्त दास, रूपेशमनी सिंह, सुभम कुमार, आलोक बंटी, संजीव सिंह, राकेश पांडेय, श्रवण शाह, एम0के0 वीरेश, सुमित सन्नी, आयुष ईश्वर, मनोज वत्स, नितिन कुमार सहित सैकड़ों उत्साही राष्ट्रवादी युवा शामिल थे।