रामकेवल सिंह आईटीआई रसूलपुर में हुए कैम्पस सलेक्शन में 80 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र , इलाके में खुशी की लहर
समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज ,
स्टेट डेस्क : सारण जिला के एकमा प्रखंड स्थित रसूलपुर चट्टी पर स्थित रामकेवल सिंह आईटीआई में 13 फरवरी 2021 को हैदराबाद की कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा एक शिक्षित बेरोजगारों का कैंपस लगाया गया इस कैंपस मेला में आईटीआई के पास आउट इलेक्ट्रिशियन फिटर वेल्डर पलंबर इत्यादि ट्रेडों में शामिल कुल 150 छात्रों में से 80 को विभिन्न ट्रेडों में चयनित किया गया और उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया । इस बात की जानकारी देते हुए रामकेवल सिंह आईटीआई के निदेशक श्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि सारण जिला में पहली बार कैंपस आयोजन किया गया था । इस कंपनी द्वारा पूर्व में भी प्रभावती आईटीआई में भी campus कराया जा चुका है । विभिन्न ट्रेडों में शिक्षित बेरोजगारों में काफी खुशी की लहर दौड़ गई है । सारण जिला के एकमा प्रखंड स्थित रसूलपुर चट्टी पर स्थित रामकेवल सिंह आईटीआई में 13 फरवरी 2021 को हैदराबाद की कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा एक शिक्षित बेरोजगारों का कैंपस लगाया गया।
इस कैंपस मेला में आईटीआई के पास आउट इलेक्ट्रिशियन फिटर वेल्डर पलंबर इत्यादि ट्रेडों में शामिल कुल 150 छात्रों में से 80 को विभिन्न ट्रेडों में चयनित किया गया और उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया । इस बात की जानकारी देते हुए रामकेवल सिंह आईटीआई के निदेशक श्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि सारण जिला में पहली बार कैंपस आयोजन किया गया था इस कंपनी द्वारा पूर्व में भी प्रभावती आईटीआई में भी campus कराया जा चुका है विभिन्न ट्रेडों में शिक्षित बेरोजगारों में काफी खुशी की लहर दौड़ गई है ।

