रौट्रेक्ट क्लब ऑफ छपरा सिटी का मंडलाध्यक्ष ने किया विजिट
समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज ,
छपरा। रोटरेक्ट क्लब आफ छपरा सिटी के मंडलाध्यक्ष तस्निम-ई-गुल ने शनिवार को क्लब विजिट पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरिमोहन गली स्थित आई.बी.टी.कोचिंग सेंटर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीआरआर सुश्री गुल ने क्लब के कार्यक्रमों की जमकर सराहना की और कहा कि कोरोना काल में भी क्लब ने जिस तरह के सामाजिक कार्य किए, वह वास्तव में दूसरे क्लबों के लिए अनुकरणीय है।
इस मौके पर डीआरआर तस्लीम गुल के द्वारा सिलाई मशीन एक गरीब महिला को स्वरोजगार के लिए डोनेशन रोट्रेक्ट छपरा सिटी ने किया। फ्री कोचिंग सुविधा का भी शुभारंभ मंडलाध्यक्ष ने किया । इस मौके पर मंडलाध्यक्ष के स्वागत में क्लब के सदस्यों द्वारा डॉट विधि से बनाए गए उनके चित्र प्रदान किया गया जिसे देख करके काफी खुश हुई। सुश्री गुल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा को लेकर हमेशा से रही है और छपरा के क्लब शिक्षा को काफी आगे बढ़ा रहे हैं जिसे देखकर उन्हें काफी खुशी है और वह उम्मीद करती है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं के लिए बैग भी बांटा गया। कार्यक्रम में मसूद आलम, इरफान आलम, मोहम्मद शहजाद ,मनीष कुमार, राजा बाबू ,माही सिंह, पंकज कुमार, जोहर खान ,फरहीन साहब, रोटेरियन मृदुल शरण, रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह, रोटेरियन सुशील शर्मा ,रोटेरियन हिमांशु किशोर, रोटेरियन अमरेंद्र सिंह , रो.सुमेश कुमार , रोटेरियन नवनीत कुमार, रोटेरियन राकेश गुप्ता भी मौजूद रहे। इस मौके पर जेडआरआर निकुंज कुमार ने भी समारोह को संबोधित किया और कहा कि छपरा के क्लब मेम्बर हमेशा से समाज सेवा में आगे रहे हैं। रोट्रेक्ट क्लब छापर सिटी ने हैबिट्स रेस्टुरेंट के सौजन्य से डोनेशन मिला हुआ रॉड बैरियर का भी उद्धाटन मंडलाध्यक्ष और रोट्रेक्ट चैरमैन सह उपाध्यक्ष रोटेरियन अमरेंदर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।रोट्रेक्ट क्लब के मंडलाध्यक्ष ने भूरी भूरी प्रसंसा कियेछपरा। रोटरेक्ट क्लब आफ छपरा सिटी के मंडलाध्यक्ष तस्निम-ई-गुल ने शनिवार को क्लब विजिट पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरिमोहन गली स्थित आई.बी.टी.कोचिंग सेंटर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीआरआर सुश्री गुल ने क्लब के कार्यक्रमों की जमकर सराहना की और कहा कि कोरोना काल में भी क्लब ने जिस तरह के सामाजिक कार्य किए, वह वास्तव में दूसरे क्लबों के लिए अनुकरणीय है। इस मौके पर डीआरआर तस्लीम गुल के द्वारा सिलाई मशीन एक गरीब महिला को स्वरोजगार के लिए डोनेशन रोट्रेक्ट छपरा सिटी ने किया। फ्री कोचिंग सुविधा का भी शुभारंभ मंडलाध्यक्ष ने किया । इस मौके पर मंडलाध्यक्ष के स्वागत में क्लब के सदस्यों द्वारा डॉट विधि से बनाए गए उनके चित्र प्रदान किया गया जिसे देख करके काफी खुश हुई। सुश्री गुल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा को लेकर हमेशा से रही है और छपरा के क्लब शिक्षा को काफी आगे बढ़ा रहे हैं जिसे देखकर उन्हें काफी खुशी है और वह उम्मीद करती है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं के लिए बैग भी बांटा गया। कार्यक्रम में मसूद आलम, इरफान आलम, मोहम्मद शहजाद ,मनीष कुमार, राजा बाबू ,माही सिंह, पंकज कुमार, जोहर खान ,फरहीन साहब, रोटेरियन मृदुल शरण, रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह, रोटेरियन सुशील शर्मा ,रोटेरियन हिमांशु किशोर, रोटेरियन अमरेंद्र सिंह , रो.सुमेश कुमार , रोटेरियन नवनीत कुमार, रोटेरियन राकेश गुप्ता भी मौजूद रहे। इस मौके पर जेडआरआर निकुंज कुमार ने भी समारोह को संबोधित किया और कहा कि छपरा के क्लब मेम्बर हमेशा से समाज सेवा में आगे रहे हैं। रोट्रेक्ट क्लब छापर सिटी ने हैबिट्स रेस्टुरेंट के सौजन्य से डोनेशन मिला हुआ रॉड बैरियर का भी उद्धाटन मंडलाध्यक्ष और रोट्रेक्ट चैरमैन सह उपाध्यक्ष रोटेरियन अमरेंदर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।रोट्रेक्ट क्लब के मंडलाध्यक्ष ने भूरी भूरी प्रसंसा किये।